Skip to main content

आहट

आमद ....

कोई आमद नही होती
ना साँकल ही बजती है
शायद आ रहा कोई
एक आहट सी  होती है !

कहीं नगमा बजे कोई
कहीं कोई गीत लहराये
नहीं गाता कहीं कोई 
मगर सरगम सी बजती है !

सूना हुआ आंगन
हुए जज्बात सूने से
हवा सहमी सी बहती है
हिले मन पात खड्के से !

एक सन्नाटा सा पसरा है
लब खामोश है कब से
खामोशी का आलम है
दिल धड़के है जोरों से !

कोई आ जाये ऐसे मैं
जरा आहट ही हो जाये
आये जज्बात काबू
ज़रा राहत सी हो जाये !

डा .इन्दिरा .✍

Comments

  1. जरा ई आहट हो तो मन सोचता है
    कौन आया इन सुने दरिचों पे
    कोई है या फिर हवाओं की शरारत है . …
    सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया मीता ....
      जरा सी आहट होती है तो मन सोचता है .....सही पकड़े है

      Delete
  2. खामोशियों की आहट
    मेरी धडकनें बढाये
    दिल चाहता है ऐसे में
    कोई अपना आये

    बहुत सही रचना सखी
    क्या खूब एहसास बयान किये . ..शानदार

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया ...लाजवाब और सटीक पंक्तियाँ मेरे काव्य की सही व्याख्या करती ! ...आभार सखी

      Delete
  3. कोई आ जाये ऐसे मैं
    जरा आहट ही हो जाये
    आये जज्बात काबू
    ज़रा राहत सी हो जाये ! वाह बेहतरीन रचना इंदिरा जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया ...जज्बात समझने का अनुराधा जी

      Delete
  4. कोई आ जाये ऐसे मैं
    जरा आहट ही हो जाये
    आये जज्बात काबू
    ज़रा राहत सी हो जाये !...वाह्ह क्या बात

    ReplyDelete
    Replies
    1. अतुल्य आभार काव्य आत्मा तक पहुंचने का bro

      Delete
  5. आई याद भीतर उनकी सूरत को निहार लिया हमने
    एक उमीद पे आहट की दिन गुजार दिया हमने -
    दो मीठे बोल ---बोल के बुद्धू बना गये
    झूठे वादे पे उनके एतबार किया हमने !!!!!!!!!!!!
    सुंदर रचना !!!!!!!!!आशा भरी इस आहट के क्या कहने प्रिय इंदिरा जी-- बहुत खास होते है इन्तजार के ये पल !!!!!सस्नेह ---

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रिय रेनू जी बहुत खूब...👌👌👌👌👌👌👌👌
      आपकी चंद पंक्तियों ने मेरे काव्य का विस्तार किया
      शब्दों की झांझर पहना कर रचना का शृंगार किया !
      आभार प्रिय

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम मैं मर्दाने भेष में हाथ मैं तलवार और बन्दूक लिये लाड्नू (राजस्थान ) में अंग्रेजों से लोहा लिया और वहाँ से मार भगाया ! 1857 से शुरू होकर 1947 तक चला आजादी का सतत आंदोलन ! तब पूर्ण हुआ जब 15 अगस्त 1947 को देश परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त हुआ ! इस लम्बे आंदोलन में राजस्थान के योगदान पर इतिहास के पन्नों मैं कोई विशेष  चर्चा नहीं है ! आजादी के इतने  वर्ष बीत जाने के बाद भी राजस्थानी  वीरांगनाओं का  नाम और योगदान कहीं  रेखांकित नहीं किया गया है ! 1857 की क्रांतिकी एक महान हस्ती रानी लक्ष्मी बाई को पूरा विश्व जानता है ! पर सम कालीन एक साधारण से परिवार की महिला ने वही शौर्य दिखलाया और उसे कोई नहीं जानता ! लाड्नू  में वो मारवाड़ की लक्ष्मी बाई के नाम से जानी और पहचानी जाती है ! सूजा कँवर का जन्म 1837 के आस पास तत्कालीन मारवाड़ राज्य के लाडनू ठिकाने नागौर जिले ( वर्तमान मैं लाडनू शहर )में एक उच्च आद

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की रानी द्रौपदी बाई ने अपने कामों ये सिद्द कर दिया की भारतीय ललनाओ मैं भी रणचण्डी और दुर्गा का रक्त प्रवाहित है ! धार मध्य भारत का एक छोटा सा राज्य जहां के  निसंतान  राजा ने  देहांत के एकदिन पहले ही अवयस्क छोटे  भाई को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया 22 मैं 1857 को राजा का देहांत हो गया ! रानी द्रौपदी ने राज भार सँभला ! रानी द्रौपदी के मन मैं क्राँति की ज्वाला धधक रही थी रानी के राज संभालते ही क्राँति की लहर द्रुत गति से बह निकली ! रानी ने रामचंद्र बाबू को अपना दीवान नियुक्त किया वो जीवन भर रानी के समर्थक रहे ! सन 1857 मैं रानी ने ब्रितानिया का विरोध कर रहे क्रांतिकारीयों  को पूर्ण सहयोग दिया सेना मैं वेतन पर अरब और अफगानी सैनिक नियुक्त किये जो अंग्रेजों को पसंद नहीं आया ! अंग्रेज रानी द्रौपदी की वीरता और साहस को जानते थे सम उनका खुल कर विरोध नहीं करते थे ! और रानी कभी अंग्रेजो से भयभीत नहीं हुई उनके खिलाफ क्रँतिक

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले धन की गठरी को लेकर बेहद खुश घर को लौट रहा था ! उसे जीवन मैं इतना सारा धन पहली बार मिला था ! सोच रहा था इतना धन देख उसकी पत्नी हीरा दे कितनी खुश होगी ! युद्ध की समाप्ति के बाद इस धन से उसके लिये गहने और महल बनवाउगा और दोनों आराम से जीवन व्यतीत करेंगे ! अल्लाउद्दीन के दरबार मैं उसकी बहुत बड़ी हैसियत  समझी  जायेगी ! वो उनका खास सूबेदार कहलायेगा ! ऐसी बातैं सोचता हुआ घर पहुंचा ! कुटिल मुस्कान बिखेरते हुए धन की गठरी पत्नी हीरा दे के हाथों मैं देने हेतु आगे बढ़ा .... पति के हाथों मैं इतना धन .चेहरे की कुटिल मुस्कान .और खिलजी की युद्ध से निराश हो कर जाती सेना का वापस जालौर की तरफ लौटने की खबर ...हीरा दे को धन कहाँ से और कैसे आया इसका का राज  समझते देर नहीं लगी ! आखिर वो भी एक क्षत्राणी थी ! वो समझ गई उसके पति दहिया ने जालौर किले के असुरक्षित हिस्से का राज अल्लाउद्दीन की फौज को बता कर अपने जालौर देश और पालक राजा