Skip to main content

नन्ही दुआ

नन्ही दुआ 🙏

नन्ही दुआ फर्श से अर्श तक
कह रही प्रभु मेरी सुनन
आओ प्रभु फिर बनो नरायण
हर द्रौपदी का दुख हरना !
हम अजन्मे मारे जा रहे
गर्भ ग्रह मैं ही शक्ति दो
अपने वजूद के खातिर लड  सके
ऐसी कोई युक्ति दो !
वैसे तो मेरा काम नहीं ये
तेरा काम कहाता है
पालक ही जब मुँह मोड़े तो
पालित पर कहर बरसता है !
त्राही त्राही  हर रोज पुकारे
त्राही त्राही का नाद गूंजे
हे प्रलयंकर हे करुणाकर
अब तो हम पर रहम करो !
कैसी दोगली नीति इनकी
बेटी नहीं पर बहु चाहिये
वो भी सिर्फ जने ही बेटे
ऐसी एक मशीन चहिये !
भूल गये विस्मित हूँ में भी
क्यों पुरुष समझ नहीं पाता
नारी के घटते अस्तित्व मैं
उसका ही होगा घाटा !
मातृ शक्ति के बिना पुरुषों का
जन्म कहाँ से होगा
कन्या भ्रूण के साथ हनन
पुरुष भ्रूण का भी होगा !
सोच नहीं पा रहे अभिमानी
गर पुरुष वर्ग ही रह जायेगा
मातृ वर्ग के बिना नपुँसक
संतति सुख से वंचित होगा !
प्रजनन भाव नहीं होगा तो
उर्वरा कहाँ से आयेगी
बंजर होगा पूरा समाज
जीवन पर पूर्णविराम लगायेगी !

डा इन्दिरा ✍

Comments

  1. अद्भुत इंदिरा जी पूरी व्यथा शब्दों में पिरो दी है आपने मन अश्रुपूर्ण हो चुका..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके दिल तक पहुंची लेखन सार्थक हुआ धन्यवाद

      Delete
  2. बहुत सुन्दर भाव ....बेहद खूबसूरत रचना लिखी आप ने

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार आपकी नजर का नेह है नीतू सखी !
      उत्तम लेखन की कोशिश पुरजोर रहती है 🙏

      Delete
  3. प्रिय इंदिरा जी - नन्ही बालिका का आर्त स्वर अत्यंत मर्मस्पर्शी है | बहरा और कुंठित समाज इस स्वर को कब सुन पा रहा है |
    सचमुच बेटी नहीं बहु चाहिए
    वो भी सिर्फ जने ही बेटे
    ऐसी एक मशीन चहिये ! -- बिलकुल सही लिखा आपने | पढ़कर कई जाने पहचाने दृश्य शब्दों में नजर आये | बेहतरीन प्रशन्सनीय सृजन | सस्नेह ----

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुप्रभात रेनू जी 🙏
      सदा की तरह आपकी प्रतिक्रिया काव्य व्याख्या करती हुई ! भावों मैं गहरे से उतरती हुई !
      ऐसे काव्य मेरे क्लिनिक के अनुभवों से कलम पर उतरते है ! कई बार कोई वाक्या इतनी पीड़ा दे जाता है मन विचलित सा हो जाता है और लेखन बह निकलता है !
      आभार अपने पीड़ा को महसूस किया !

      Delete
  4. वाह दीदी वाह अब तो कम से कम ईश्वर हर स्त्री की फरियाद सुने

    ReplyDelete
  5. हृदयस्पर्शी बेहद उम्दा रचना
    नन्ही कली से
    रौंदी बगिया का हाल सुनवाया
    उजड़े चमन का दर्द सुना
    उस माली को भी तुमने रूलवाया
    👌👌

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...