Skip to main content

सुत जागो

सुत जागो ✊

रक्त मैं उबाल हो
उच्च माँ का भाल हो
शंख नाद बज रहा
उठो माँ के लाल हो !

जागो सुत अर्जुन भीम नकुल
जागो हे धीर वीर कर्ण
जागो सुखदेव भगत जागो
घर मैं घुस आया सियारो का झुंड !

शिवा प्रताप तुम भी दौड़ो
अरि अश्वों के मुख को मोड़ों
थर थर कांप रही धरती
आओ नये  ख्म्ब गाडो !

कुम्भकर्ण सी निद्रा त्यागो
सिंह की दहाड़ हुंकार करो
गन्डिव धनुष तुम टन्कारो
माता की सुत की लाज रखो !

जागो मेरे रज कण जागो
धवल दुग्ध बूंदें जागो
तुम्हें कसम माँ की लोरी की
श्वासों मैं प्लावित स्पंदन जागो !

डा इन्दिरा  ✍

Comments

  1. माता को समर्पित आप की यह रचना बहुत ही सुन्दर है
    शब्द और भाव दोनों अप्रतिम

    ReplyDelete
  2. वाह अप्रतिम चना मीता।
    हूंकार!!! जन्म लेते ही वीर माताऐं बच्चों के लहु के कण कण मे ओज भर देती है उन्हें वीरता के गीत सुनाती हैं. . .

    बालो पांखा बायर आयो
    माता बैण सुनावे यूं
    म्हारी कुख स्यूं जायो रे बाला
    मै तणे सख री घूंटी दूं. . .

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...