Skip to main content

यामिनी

यामिनी 🌌🌌🌌

चमक रहा है द्विग्णित होकर
रजनी का अनुपम शृंगार
नव षोडशी पिय द्वारे आई
करके जैसे सोलह शृंगार !
निशा कालिमा हार गई
जब चाँद सितारे चमके रात
जुगनू आये बधाई देने
पिया मिलन व्याकुल भई रात !
अम्बर से ओस रत्नाकर
झर झर बिखरे सारी रात
मुक्ता मणि से चमक चमक कर
अगवानी सी करते बारात !
अवनि से अम्बर तक देखो
उत्सव छाया सारी रात
चली यामिनी गुपचुप गुपचुप
किर किर जूगनू करें गुंजार !
चटख रूपहरी चूनर ओढ़ी
चाँद चँदनिया लजा गई
नैनन मैं इंतजार था भारी
मिलन की आस जगाया गई !

डा इंदिरा ✍

Comments

  1. सही पकड़े हो bro शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. वाह मीता क्या निर्झर चांदनी सी झरती उज्ज्वल रचना आंखो और मन को तृप्त करती।

    भाव भी सुंदर और अद्भुत।

    चांद रात भर झरता रहा
    किरणों की अंगुलियों से
    अवनी को छूता रहा
    डाल दी चादर धरा पे उजली
    और दूर बैठा रूप तकता रहा।

    ReplyDelete
  3. क्या बात मीता आप तो प्रकृति की चितेरी हो काव्य पढ़ कर आपका रस मैं बह जाना बनता है !
    सुन्दर पंक्तियों से मेरे काव्य का अभिषेक किया ...आभार

    ReplyDelete
  4. अम्बर से ओस रत्नाकर
    झर झर बिखरे सारी रात
    मुक्ता मणि से चमक चमक कर
    अगवानी सी करते बारात !
    अवनि से अम्बर तक देखो --
    उत्सव छाया सारी रात
    वाह !!!!!!!!!!!

    --प्रिय इंदिरा जी -- रात को मानवी रूप में सजाती रचना में शब्द जगमग करते मन मोह रहे हैं -- सुंदर सृजन !!!! सस्नेह --

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया रेनू जी आपकी प्रतिक्रिया मांनो लेखन को आशीष ..शुक्रिया

      Delete
  5. बहुत अच्छा लिखा सखी
    आप की भाषा शैली लाजवाब है
    उसे गजब की खूबसूरती देता है
    दिल को छू लेती है आप की अभिव्यक्ती

    ReplyDelete
    Replies
    1. अति आभार कहूँ या शुक्रिया कहूँ सब छोटे अल्फाज लगे सखी तेरी प्रिय प्रतिक्रिया मैं सुन्दर तेरे मन भाव रहे !
      🙏

      Delete
  6. बहुत अच्छा लिखा सखी
    आप की भाषा शैली लाजवाब है
    उसे गजब की खूबसूरती देता है
    दिल को छू लेती है आप की अभिव्यक्ती

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...