Skip to main content

पाती 💌

पाती ..💌

काम काज छोड़ कर उनको
पाती लिखने बैठ गई
पहले हंसी आ गई मुख पर
बिसरे दिनन की याद भई !
कितना सोच रखा था मन में
ये लिखना वो लिखना है
लिखने बैठी भूल गई सब
तुमको क्या क्या कहना  है !
यहाँ सभी कुशल है सुनो जी
अपनी कुशलता की कहना
चिट्ठी पत्री बहुत दिनों से
क्यों ना भेजी कारण लिखना !
कब आओगे ये भी लिखना
कब मिलने का दिन आये
कब आँसू सुखेगे  मेरे
कजरा आँखों में  टिक पाये !
साड़ी नहीं चाहिये मुझको
ना गहने हीरे मोती
सूती सी साड़ी भी मुझको
रेशम जैसा सुख देती !
साज शृंगार सभी अधूरा
तुम बिन्दियाँ से आ जाओ
बालों मैं तेल फुलेल लगा कर
कंघी नैक करा जाओ !
पायल बिछिया रूठी रूठी
दोनों कम कम बजती है
चूड़ी की खनक गूंगी है
नैक जरा खनका जाओ !
भरी दुपहरिया हुई जिंदगी
बिन आहट की रातें है
मन घट रीता रीता सा है
गगरी नैक भरा जाओ !

डा इन्दिरा  .✍

Comments

  1. सच कहा पिया बिन संसार अधूरा है।
    एक वक़्त था जब पाती के इंतजार में निगाहें रास्ते से नही हटती थी।
    एक वक़्त है जब लिखने का समय और जरूरत दोनों खत्म हो चुके हैं।
    सुन्दर रचना।

    अब तो न पाती है
    न पाती में छुपे एहसास
    न प्यार की वो खुशबू
    न आंसुओं के छाप

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना

    ReplyDelete
  3. नमस्ते,
    आपकी यह प्रस्तुति BLOG "पाँच लिंकों का आनंद"
    ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में
    गुरुवार 19 जुलाई 2018 को प्रकाशनार्थ 1098 वें अंक में सम्मिलित की गयी है।

    प्रातः 4 बजे के उपरान्त प्रकाशित अंक अवलोकनार्थ उपलब्ध होगा।
    चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर।
    सधन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. नमस्कार ....अतुल्य आभार
      आ .रवींद्र जी

      Delete
  4. बहुत सुंदर "पाती" इंदिरा जी, इनका स्थान कोई नही ले सकता।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सराहना मन प्रफुल्लित कर गई ....नमन आ .दीपाली जी

      Delete
  5. वाह!!प्रिय सखी इन्द्रा जी ,बहुत ही खूबसूरत भावाभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  6. मार्मिक हृदयस्पर्शी रचना

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...