Skip to main content

आसमां तेरा है

आसमां तेरा है ....

मनु ,

गर मन तू जिंदा है तो
ये आसमां तेरा है
गर मन तू एक परिंदा है तो
ये आसमां तेरा है !

शब्द केवल शब्द नहीं है
अर्थ भरा इनके भीतर
पंख तोल और उड़ान ले
देख आसमां तेरा है !

ख्वाब .जज्बात और सपने
देखने बहुत जरूरी है
सच करने का यतन करें तो
देख आसमां तेरा है !

पत्थर तो बिखरे रहते है
मारो या एकत्र करो
चुने गारे मैं चिन जाते
तो ऊंचा चौबारा तेरा है !

विचार  .कुविचार भ्रमित से करते
हर मन में विचरण करते
यदि ज्ञान की सान चढ़े तो
वेद वाक्य फिर तेरा है !

द्रड मन और विश्वास अगर हो
ताल ठोक आगे बढ़ जा
मंझिल स्वयं कदमों में होगी
कल का परचम तेरा है !

डा इन्दिरा .✍
28 .7 .2018

Comments

  1. द्रड मन और विश्वास अगर हो
    ताल ठोक आगे बढ़ जा
    मंझिल स्वयं कदमों में होगी
    कल का परचम तेरा है ! बेहतरीन रचना इंदिरा जी

    ReplyDelete
  2. दृढ़ मन और विश्वास अगर तेरा हो ताल ठोक आगे बढ़ जा...
    बेहतरीन रचना बधाई के पात्र हैं आप महोदया!

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सकारात्मक प्रेरणादायी सोच
    निराशा में आशा की किरण है आप की रचना

    ReplyDelete
  4. वाह क्या बात है, सुंदर कर्म का महत्व बताती सुंदर रचना ।
    इरादे दृढ़ हो तो सपने साकार होने से कौन रोक पाये बस लगन सच्ची हो हौसले पक्के हो।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...