अखण्ड सुहाग ..
प्रियतम तेरे कारने
सोलह किया शृंगार
मैहदी .बिछिया , पायल ' कंगना
पहना नवलखा हार !
पहना नवलखा हार
नैन काजल कजरारे
माथे लगी सिंदूरी बिन्दियाँ
होट भये रतनारे !
चाल चले गज गामिनी
चुनर लाल सजाये
झाला देते कर्ण फूल
प्रियतम को पास बुलाये !
पूर्ण रूप उजास सम
माथे मांग सिन्दूर
साजन को निरखे बिना
व्रत ना होवे पूर्ण !
करवा चौथ के दिन करे
हर गोरी अरदास
चंद्र कला ज्यों ज्यों बढे
वैसो , मेरो बढे सुहाग !
मेरो बढे सुहाग
सुहागन सदा कहाऊ
जी साथ परनिजी बाबुल
वाकू सातों जन्म में पाऊ !
अखण्ड सुहागन में रहूं
सदा जिये भरतार
गौरा माँ से मांग रही
अखण्ड सुहाग वरदान !
डा इन्दिरा गुप्ता
स्व रचित
वाह!!बहुत सुंदर !!
ReplyDeleteशुक्रिया
Deleteसुंदर प्रस्तुति
ReplyDeleteआभार
Deleteसुन्दर
ReplyDelete