काव्य /फेस बुक और वाट्सअप
श्रोता वक्ता हो गये
वक्ता है अब मौन
दादुर व्याख्याता हुए
कोयल को पूछे कौन !
कवि गोष्ठी ना कहो
चौपाल को भान कराय
ऐरा गैरा कवि बना
कविगण ही कवि अब नाय !
फेस बुक अब फेक है
नही दिमाग का काम
इत उत चोरी कर लिखे
फारवर्ड रस व्याप्त !
वाट्सअप बाजार मै
मची है भारी धूम
उल्टी सीढ़ी पंक्तियाँ
बूम कर रही खूब !
गुणीजन तो चुप चाप है
साधे है सब मौन
स्वांग धरे है स्वागिया
काव्य हो रहा गौण !
डॉ इन्दिरा गुप्ता
Comments
Post a Comment