रात ...
ए रात तुझे में क्या लिखूं
अंत लिखूं या आगाज लिखूं
ए रात तुझे में क्या लिखूं ........
आज कल या विगत काल का
मधुर मिलन अनुराग लिखूं ,
तारों वाली ओढ़ चुनरिया
नव वधु का प्रीत विधान लिखूं !
ए रात तुझे में क्या लिखूं .................
नवल प्रभात से बेकल रिश्ता
या दिनकर का ताप लिखूं ,
शीतल शशि का विरह विहंगम
या घटे चन्द्र संताप लिखूं !
ए रात बता तुझे क्या लिखूं ...........
नभ का व्यापक विस्तार लिखूं
या नव प्रभात परवाज़ लिखूं ,
जुगनू की झंकार लिखूं या
तारों भरी कतार लिखूं !
ए रात तुझे में मया लिखूं ..........
शुभ अशुभ ज्ञात अज्ञात सा
मिलन भाव अनुराग लिखूं ,
या चातक की अतृप्त प्यास का
तृसित भाव अभिशाप लिखूं !
ए रात बहता तुझे क्या लिखूं .......
डॉ इन्दिरा गुप्ता
वाह!बहुत खूबसूरत..
ReplyDeleteवाह ... बहुत लाजवाब और दिलचस्प लिखा है ... इस रात के सहारे दिल के जज़्बात लिख दिए सारे ...
ReplyDelete