Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018
रानी तपस्वनी अर्थात ब्रम्ह तेज क्रमशः 13 सैनिक छावनी भक्तों को भेजती विद्रोह फैलाने खातिर मैं "काला निगर" कहते है तुमको तुमको तुच्छ रूप देखते जालिम 14 बहुरुपीये जाकर  छावनी विद्रोह की बातैं करते थे हिन्दू  सैनिकों के मन मैं विद्रोह भयंकर भरते थे ! 15 हमैं लूटने आये है ये सब लूट लाट  ले जायेंगे तुम्हारा वेतन खुद नहीं देते देखो  लूट देश खा जायेंगे ! 16 सैनिकों मैं विद्रोह जगाया अब सैनिक जाग रहे थे पूरी छावनी विद्रोह कर उठी अंग्रेज धोखा भांप  गये थे ! 17 सन 1857 मैं गदर काल मैं समझो नाना , तात्या रानी से मिलने आये थे विद्रोह की चर्चा हुई तभी थी अंग्रेज जान ना पाये थे ! 18 गाँव  गाँव  रोटियां भेजने की तब एक प्रथा थी भारी उसी आड़ मैं तपस्विनी जी चाल चल रही थी सारी ! 19 गाँव गाँव  विद्रोह करने की सूचना घर घर भिजवाई साधु संन्यासी घर घर जाते  हर व्यक्ति तक बात पहुंचाई ! 20 रानी के प्रभाव के कारण हर बस्ती मैं विद्रोह हुआ गाँव -गाँव  और कस्बे -कस्बे लोगों ने रानी का साथ दिया ! 21 पर अंग्रेजों की ताकत ज्यादा थी नये हथियार और गोला बारी निहत्थी

मीना जी की स्मृति मैं विशेष

हम तेरे प्यार मैं सारा आलम खो बैठे तुम कहते हो की ऐसे प्यार को भूल जाओ !             💕 चलो दिलदार चलो चाँद  के पार चलो हम भी तैय्यार चलो ओ ओ ओ ओ

रानी तपस्वनी अर्थात ब्रम्ह तेज

रानी तपस्विनी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई  की भतीजी थी झाँसी  के ही एक सरदार नारायण राव की पुत्री थी ! बाल्य अवस्था मैं ही विधवा हो गई थी उनका वास्तविक नाम सुनंदा था ! इस विरक्त बाल विधवा की दिनचर्या ..पूजा पाठ , धर्मिक ग्रंथों का पठन पाठन और देवी उपासना मैं ही व्यतीत होती थी ! धर्मिक प्रवर्ति और और विरक्ति के कारण प्रजा की श्रधा का स्त्रोत बन गई ! लोग उंहे माताजी कहने लगे ! गौरवर्ण , तेजस्वनी मुख वाली वो बालिका चण्डी  की उपासक थी ! चाची यानी लक्ष्मी बाई की तरह ही घुड़सवारी , तलवार बाजी और अस्त्र शस्त्र चलाने मैं निपुर्ण थी ! और निरंतर अभ्यास करती रहती थी ! निराशा शब्द का उनके जीवन मैं कोई स्थान नहीं था ! अपने पिता के देहांत के बाद वो उनकी जागीर का काम सभालने लगी ! दुर्ग को दुरुस्त कर दृढ़ बनवाया नये सैनिकों की नियुक्ति की उनको प्रशिक्षण देकर सैना  को और योग्य बनाया ! अंग्रेजों के प्रति उनके मन मैं तीव्र घ्राणा  थी ये घ्रणा  उनके वक्तव्यों मैं साफ झलकती थी ! अंग्रेजों को इसकी सूचना मिली वो उन पर नजर रखने लगे पर देखा एक विधवा नारी पूजा पाठ वाली धोखा क्या दे पायेगी निगरानी हटा ली ! उनका

तन्हाई

दस्तकें आहट से वो कुछ इस कदर झुंझला गया कौन है किसने किसी को मेरा पता बता दिया ! चैन से सोये हुए थे तन्हाई की चादर तान कर बेवक्त सन्नाटे मैं किसने शोर सा बरपा दिया ! वो नहीं उनकी थी यादै लिपट कर सोई हुई यहां भी सताने आ गये रूहें चैन  गंवा दिया ! जिये किस मानिंद अब तो तन्हाई भी चिढ़ाने सी लगी ! खयाल,ख्वाब ,ख्वाहिशों पर तीशा किसने चला दिया ! राहतें तलब अब कहाँ पुरसुकूं "इन्दिरा  "जीना है गुनाह इश्किया चौसर पे समझो हमने दाँव  लगा दिया ! डा इन्दिरा  ✍

रार

दूर रहो तनी बात ना करो सखियन  मैं हँसी  कराई जी अपने आप तो करो तमाशों अब नाहक करो चतुराई जी ! तू छलिया चितचोर  बड़ों है छल  करत देत दुहाई जी तनि  दूर खड़े रहो मोहन ना चहिये कोई सफाई जी ! काहे संदेसौ  भेजो मोहन अब काहे मोहे  बुलायौ जी जो तेने मेरी बहियाँ पकड़ी नंद बाबा  से करूं दुहाई जी ! जा रे जा तू कृष्ण कन्हाई देख लई  तेरी चतुराई कहे कछु और कछु करत है बने सयानों करें घूर्त्तताई  जी ! पर कान्हा  तो चतुर सयानों जुगत लगा करें सगरे काम इधर नहीं तो उधर से पकड़े पकड़े कान मनवाय  ले बात ! जबरन हाथ पकड्नो चावे ऐन  केन प्रकारण  जी जब राधे बस मैं नहीं आवे नित नई जुगत लगावें जी ! ऐसी बंसी बजाई  नटखट राधे सुधबुध भूल गई हाथ पकड़ खुद ही ले आई कान्हा निकट बैठायो जी ! "इन्दिरा " देख चकित भई  भारी कान्हा  की चतुराई जी अभी तो भारी रार मची थी अब नेह गंग बही  आई जी ! डा इन्दिरा  ✍

चरमर पत्ते

सूखे सूखे चरमर पत्ते आहट से चर्राते से ! दबे पाँव से  आती यादै फिर भी आस जगाते से ! सोई मुश्किल से खामोशी अचकचा के जाग गई ! सालों लगे सुलाने मैं अब सालों लगे बहलाने मैं ! खामोशी को तोड़ने वालों खामोशी एक रवायत है ! इसे तोड़ना जुर्म  नहीं पर आहट करना एक गुनाह ! ! डा इन्दिरा ✍

जल ही जीवन है

जल दिवस पर समर्पित

एहसास

दो हाथ सिलते ही रहते घर भर के एहसास सदा कहीं  उधड़ा कहीं  खिसा सा कही सिलाई निकली  जाय । रेशमी ,सूती कभी मखमली धागे एहसास के सब ले आये । एक एक कर बड़े जतन से तुरपन बखिया करती जाय । पर .. खुद के कटे फ़टे से दिल को कभी नही सिलने वो पाय फुर्सत कहाँ कब लेकर बैठे अपने दिल को कब सहलाय बस चाहत के शब्दों से ही उस पर पैबंद लगाती जाय । फ़टी गुदड़ी जैसे दिल को कैसे और कब तक सी पाय पेशानी पर पड़ी लकीरे एक एक कर बढ़ती जाय पूरी उम्र तिरछी सी बखिया एहसासों से करती जाय  ।। डा इन्दिरा ✍️

लेखन

भावो का सम्मोहन हो या भावो का हो उदबोधन दोनों अदभुत रुचिकर हो तो हिय छू  जाता है लेखन । डा इन्दिरा ✍️

दर्द

जख्म देकर पूछते है दर्द की शिद्दत जब तुमने दिया है तो बेहतरीन ही होगा ।

नव वर्ष

नव वर्ष की नव उड़ान पाखी नभ तक उड़ दौड़ा उगते सूरज संग होड़ लगी है नव युग के आव्हान का मौका । दोनों कर्म मर्म योद्धा है केसरिया ध्वज सा फहर रहा सिंदूरी आकाश हो गया मानो कुमकुम बिखर रहा । ऊंचा मस्तक स्वभाल लिए है शिखर महंत से खड़े हुए है सदा मौन प्रार्थना सम्मलित नव वर्ष सदा शुभ है शुभ है । डा इन्दिरा ✍️

जज्बात

खामोशी

उम्मीदों के तले सुलगना अब मुझको मंजूर नही

चूड़ी वाले कर मैं अब तलवार उठानी है सिंह नाद कर उठे सिंहनिया वो ललकार लगानी है नारी अब अबला कहलाये ये मुझको मंजूर नही उम्मीदों को राख बनाना अब मुझको मंजूर नही .... अब तक जुर्म बहुत सह लिया बिना जुर्म अब सजा नही शाश्वत मान ही मुझे चाहिए सर्व सम्मत जो होय वही केवल पुरुष प्रधान समाज हो ये मुझको मंजूर नही उम्मीदों को राख बनाना अब मुझको मंजूर नही ........ सिंह से शावक को जनती हू गर्जन वर्जन सिखलाती फिर भी नारी पूरे समाज मैं दोयम दर्जा ही पाती अरिहंता केवल अब नर हो ये मुझको मंजूर नही उम्मीदों को राख बनाना अब मुझको मंजूर नही ........ स्वर्णिम भविष्य इतिहास रचू मैं बंद किवड़िया नही रहूं मैं उम्मीदों की गठरी लेकर कर्म विहीन सी नही जियूँ मैं आधी दुनिया मैं  कहलाती कर्म विमुख क्यो खड़ी रहूं मैं चौके से आंगन तक चलना चल के द्वारे पर रुक जाना घुट घुट कर वही प्राण त्यागना अब मुझको मंजूर नही उम्मीदों को राख बनाना अब मुझको मंजूर नही ........ ज्वालामुखी सी धधक रही मैं दावानल चिंगारी हू केवल कोमल भाव नही मैं तलवार दुधारी हू राख तले बस यूही सुलगना अब मुझको मंजूर नह

भरी आँखे

Indiragupta. blogspot. In

परिण्डे

Indiragupta. Blogspot . In

फेरा ( परिक्रमा )

उदया चल से अस्ताचल तक स्वर्ण सूर्य करे फेरा गगन । नीला पथ सिंदूरी आचमन करे परिक्रमा सुन चिरई शगुन । चक्र भ्रमण के चले अनवरत अष्ट भाव के रख अश्व संग । रुके न पल भर चले निरंतर अकिंचन नही प्रयास कंचन । यायावर सा द्रुतपथ गामी शनैः शनै: पूरित कर लंघन । मलय पवन शीतल अति चंचल उष्ण स्वेद बिन्दु से सिंचित । चहुदिशा हुंकारे प्रति पल चलित भाव रुकना नही सम्भव । कर्मरथ हो आरुढ़ित सम भाव मन सारथी चुने । डा इन्दिरा ✍️

लम्हा

लम्हा तड़पा रात भर टूट टूट रह जाये शबनम जैसे पात से प्रातः काल झर जाये  । डा इन्दिरा ✍️

पुराने खत

खुशबू जैसे लोग मिले अफसानों मैं एक पुराना खत जो खुला अनजाने मैं । कतरा कतरा लफ्ज बह रहे थे अंदर स्याही अब तक गीली थी अफसानों में । कोई आहट आज भी दस्तक देती है जब भी फुर्सत होती है वीरानों  मैं । अन्दर अन्दर धीरे धीरे कुछ दरक रहा हर लम्हा खटका करता अनजाने मैं । डा इन्दिरा✍️

परवाज

Drindiragupta. blogspot. in

उदास

उ + दास दासत्व भाव जहाँ भी आता उदास भाव छा जाए दास भाव दासत्व की पीड़ा सी दे जाए । पीड़ा सी दे जाए मृतक सम मनवा डोले जीवन -मरण ,यश -अपयश भाव सदा  उदास से रहवे।। विस्मृत सा होकर रहे स्व मान -सम्मान बिन डूबे ही डूब गया यश ,मान और ज्ञान । डा इन्दिरा✍️

उदास

गहन उदासी छलक रही है पसरे से सन्नाटो से कोई आये और निकाल ले बहते मसि के धारो से । पन्ना पन्ना दरक रहा है लफ्ज लफ्ज सिरहन बांधे विस्मयकारी चीख गूँजती खामोश रुके सन्नाटे से । उदास शाम छलकी जाए है रूह-ए बज्म भी  दरक गई बिखरी सांसे रुक रुक देखे शायद अब कोई आ जाये । चला चली का मेला हो गया लो शाम छितराई है आने वाला अब तक ना आया जिस कारण बज्म सजाई है । डा इन्दिरा ,,✍️