Skip to main content

वीर बहुटी

वीर बहुटी  ✊
राज माता जीजाबाई 

राज माता जीजा बाई यानी जबरदस्त दोहरी शक्सीयत की महिला ...एक ओर जाँ बाज युद्ध प्रवीण नीति निपुर्ण निडर नारी दूसरी तरफ ऐसे सशक्त मातृत्व की धनी महिला जिसने अपने पुत्र को मराठा राज्य स्थापित करने का अनूठे गुण से परिपूर्ण किया !
जीजा बाई शाह जी भोंसले ...राजमाता जीजा बाई  या जीजाई  के नाम से जन साधारण मैं जानी जाती है !
जीजा बाई का जन्म 12जनवरी 1598 में हुआ था वह महराष्ट्र राज के बुलडाणा जिले के सिन्ड्खेडा के राज्य के लाखोरी गाँव मैं  लाखोजी राव के घर में हुआ था ! उनकी माँ का नाम मालसा बाई था !
उस समय की परम्परा के अनुसार उनका विवाह अल्प आयु में ही शाह जी राजे भोंसले के साथ कर दिया गया था जो निजाम शाही दरबार में सेन्य दल के सेना पति थे ! जीजा बाई ने 8 बच्चों को जन्म दिया 6 पुत्री और 2 पुत्र ! जिनमें छोटे पुत्र शिवा से उनका अत्यधिक स्नेह था !
जीजा बाई बेहद खूबसूरत , जहीन ,  वीर , और दूरदर्शी महिला थी ! अपनी अपार बुद्धि मत्ता और चतुराई से उंहोंने इतिहास में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जो मराठा साम्राज्य के विस्तार के लिये सहायक सिद्द हुए ! उंहोंने अपने पुत्र शिवा को महज 17 वर्ष की उम्र में ही महान शासक बनने के सारे गुणों से सज्जित कर दिया था !
जीजा बाई कोई साधारण सी आम महिला नहीं थी वो एक सक्षम योद्धा और कुशल प्रशासक के रूप मैं इतिहास मैं अपना स्थान रखती है ! एक माता और पत्नी के अलावा भी उनमें बहुत गुण विंध्यमान थे !
जीजा बाई एक तेजस्वनी महिला थी जीवन काल मैं पग पग पर कठिनाइयों और विपरीत परिस्तिथियों को झेलते हुए भी उन्होंने कभी अपना धैर्य नहीं खोया ! एक स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये उन्होंने अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी और उसी की स्थापना के लिये पुत्र शिवा को तय्यार कर रही थी ! जो आगे चल कर हिंदू समाज का संरक्षक और गौरव बना !
जीजा बाई के पति और पिता की किन्हीं कारणों से अनबन हो गई ! किसी एक को चुनना था जीजा बाई ने पति चुना ! वो अपने पति के साथ शिवनेरी के किले मैं रहती थी ! उंहे इस बात का बहुत अफसोस होता था पिता और पति दोनों किसी के आधीन काम करते है
! उनकी प्रबल इच्छा थी मराठों का खुद का अपना राज्य हो ! और भगवान ने उनकी सुनी उनका ये स्वप्न पूरा करने हेतु पुत्र शिवा उनकी झोली मैं डाला ! जिसने बड़े होकर मराठा राज्य की नींव रखी ! जीजा बाई के लिये आत्म सम्मान और उसके मूल्य सर्वोपरि थे ! अपनी दूरदर्शिता के लिये प्रसिद्ध जीजा बाई ने युवा होती पुत्र शिवा को अपने समस्त गुणों से परिपूर्ण किया !
वो मानवीय मूल्यों और रिश्तों को बहुत अहमियत देती थी ! महिलाओं का मान सम्मान ,  धर्मिक सहिष्णुता ,  और न्याय के साथ साथ उनमें राष्ट्र प्रेम कूट कूट कर भरा था ! उन्होंने अपना पूरा जीवन देश हित और हिंदू राष्ट्र की स्थापना मैं लगा दिया !
जीजा बाई  स्वयं अपनी जागीर की देख भाल करती थी ! जीवन की तमाम अच्छी बुरी घटनाओं के बीच ही उनके पति का देहांत हो गया ! और बड़े पुत्र सम्भा जी की अफजल खाँन ने हत्या कर दी !
अंतत : वो स्वर्णिम दिन जीजा बाई के जीवन मैं आया ...सन 1674 5 जून जब उनके पुत्र शिवा ने अपनी 76 वर्षीय जीजा बाई को उनके दिवा स्वप्न को साकार किया  ......एक हिन्दू मराठा साम्राज्य को स्थापित करके दिखलाया !
कैसा मनोरम द्रश्य हुआ होगा कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते है ...जब 76 वर्षीय जीजा बाई ने सजल नयनों , तृप्त हृदय और खुशी से लरजते हाथों से अपने वीर पुत्र शिवा के मस्तक पर राज्याभिषेक का कुमकुम तिलक लगा कर राज्याभिषेक किया होगा !
जीजा बाई का शरीर खुशी से कम्पित हो रहा होगा !  !
पुत्र गर्वीता माँ जीजा बाई ने स्नेह से पुत्र शिवा के उन्नत  भाल पर कुमकुम तिलक लगाया  सर पर हाथ रखा और तृप्तता का एहसास किया !
पर कोई नहीं जानता था वो इसी दिन के इंतजार मैं जीवित थी राज्याभिषेक के ठीक 12 दिन बाद 17 जून को उस तृप्त आत्म वीरांगना ने गो लोक की ओर गमन कर दिया मानो वो सिर्फ हिन्दू मराठा समाज्य की स्थापना के लिये ही जीवित थी ! हिन्दू राज्य की स्थापना होते ही वो तृप्त हृदया तपस्विनी चिर निद्रा मैं लीन हो गई !
जीजा बाई  की समाधी राजगढ़ किले के पचाड गाँव मैं आज भी स्तिथ है ! आकंठ हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की प्रबल इच्छा मैं डूबी एक महिला सिखा गई स्वप्न कैसे साकार किये जाते है !
नमन जीजा बाई को 🙏

1 जीजा बाई नाम एक
अखण्ड जीवटता का है
सिखा गई और दिखा गई
जीवन  कैसे जीया जाता है !
2
साधारण से सैन्य परिवार में
जिसका अति साधरण जन्म हुआ
प्रबल भाग्य लेकर लड़की ने
दुनियाँ मैं था कदम रखा !
3
12जनवरी सन 1598 में
लखु जी के घर जनम हुआ
माता मालसा बाई ने
पाल पोस कर बड़ा किया !
4
उस काल की प्रथा के चलते
बाल्य अवस्था विवाह हुआ
साह जी भोंसले उनके पति थे
आदिलशाह का  सेनापति हुआ !
5
विवाह बाद जीजा बाई
8 संतानों की मात बनी
6 पुत्रियां 2 पुत्र थे
जीजा नाम से विख्यात हुई !
6
जीजा बाई बड़ी जहीन थी
सुंदरता भर पुर मिली
बुद्धिमता और चतुराई
कूट कूट कर भरी हुई
7
साधारण महिला नहीं थी वो
सक्षम वीर योद्धा थी
कुशल प्रशासन देश भक्ति
रग रग  मैं उसके बहती थी !
8
माँ पत्नी के साथ साथ
वो एक विदुषी महिला थी
स्वतंत्र एक हिन्दू साम्राज्य हो
एसी उनकी मंशा थी !
9
जीवन राह सरल नहीं थी
पग पग कंटक बिछे हुए
विपरीत परिस्तिथियों मैं भी वो
धैर्य बराबर रखे हुए !
10
पिता और पिता के मध्य
तनीक नहीं बनती थी
दोनों मैं से एक चुनो
एसी पति की आज्ञा थी
11
आखिर पति को ही चुनना था
पतिव्रता महिला थी
रिश्तों को परिपूर्ण किया
वीर क्षत्राणी महिला थी

12
पिता पति दोनों सेवक थे
ये बात जीजा को चुभती थी
स्वतंत्र हिन्दू साम्राज्य मराठा
स्थापित करने की मंशा थी !
13
पुत्र शिवा पर पूरी आशा
पूरा विश्वास वो रखती थी
वीरों की लोरी सुना सुना कर
स्वाधीनता की लौ जलाती थी !
14
आत्म सम्मान मूल्य सर्वोपरि
एसा पाठ पढाती थी
योग्यता और दूरदर्शिता के
सब गुण शिवा मैं रोपती थी !
15
दूरदर्शिता के चलते
जब जितने भी फैसले  किये
इतिहास गवाह है आज भी
मराठा साम्राज्य स्तम्भ बने !

डा इन्दिरा  ✍
क्रमशः



Comments

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...