Skip to main content

जाय रहे हो मथुरा कान्हा
हाय तुम्हें कैसे रोकू
जाते जाते  मधुर बाँसुरी
एक बार सुना मोकु !

ऐसी तान बजा दे कान्हा
कछु ना मोकू  भान  रहे
मथुरा , वृंदावन ,मधुबन गलियाँ
ना बृज कुँज आभास रहे !

पलक उघाडू तू ही दीखे
मुंदे  नयन तोहे देखूँ
हर स्वर बंसी को बन जाये
जो भी जाके बोल सुनूँ !

तन चाहे वृंदावन डोले
मन तेरे संग चलो चलैं
अंतर मन मैं रख ले मोहे
बिन  तेरे कैसे जियूँ मरूं !

कर्ण  माही बजे बंसी स्वर
आँखन  मैं छवि याकी  रखूँ
याके साथ तू भी दीखेगौ
जासे तोसे  इसरार करूँ !

डा इन्दिरा  ✍

Comments

  1. वाह!!! बहुत खूब बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. वाह मीता सुंदर बहुत सुंदर
    ऐसी रागिनी छेड मुरारी
    जोधुन सुनी हो राधा मतवारी।

    ReplyDelete
  3. अच्छी रचना... बृज भाषा में सुंदर गीत सृजित....
    उघाडू/उघारू....(टंकन त्रुटि)

    Http://NKUtkarsh.blogspot.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...