Skip to main content

इंतजार उग गया

इंतजार उग गया ...

पाती आई वृंदावन से
श्याम नैक दिनन कू आ जाओ
झूटे ही कह दो आवन की
तनि तो धीर बंधा जाओ !
नयन है गये सावन भादों
फिर भी मधुबन सुख गये
नैनन मैं "इंतजार उग गयो "
पर फूल एकऊ  नाय  उगे !
यमुना बंधी नाव बोलत है
राधे क्यों इकली डोल रही
आओ श्याम बुलालौ तनि को
भ्रमण करा लाऊ  कहीं !
डर के मारे घर ना जाऊं
मात यशोदा पूछेगी
कान्हा को सन्देशों आयो
इतना कह वो रो देगी !
सुना पनघट तोहे उडीके
घट फूटन को तय्यार रखे
कांकर पाथर चुन चुन रखे
कोई आकर इनको मारे !
गय्या भी कम दूध देत है
चारों भी कम खाय रही
मूक पशु कैसे मुख बोले
इंतजार मैं विकल  भई !
सारे वादे झूटे निकले
बस ये गयो और ये आयो
तेरो " ये " कितनों लम्बो है
बरस बीते पुरो ना भयो !
हिय कागज मसि  काजर किन्हीं
जाने का का लिख डालो
थोड़े को बहुत समझना कान्हा
इंतजार मैं ...............
                            राधे तुम्हारी ! 👀


Comments

  1. वाहः बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  2. वाह!!बहुत सुंदर !!

    ReplyDelete
  3. उत्क्रष्टता को प्राप्त लाजवाब रचना

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...