Skip to main content

विश्वास

विश्वास ..
बिन  विश्वास आस नहीं
बिन आस नहीं कोई बात
बिन बात विश्वास क्या
यही प्रेम आधार !
यही प्रेम आधार
सुनो हिय खोल के ताले
विश्वास पर ही टिके है
सूरज .चंदा .और सितारे !
इसी डोर विश्वास बांध कर
नदियां सागर ओर  बहे
पंछी पंख पसार धरा से
ऊंचे नभ उड़ान भरे !
पाहन नहीं ये पावनता है
कह गीरीवर सब नमन करें
जल नहीं सुरसरि प्रवाहित
करें  आचमन अंजुरी भरे !
चार अक्षर नहीं चार दिशा में
सशक्त विश्वास संचार करें
दिग दिगंत और चहुँ दिशा में
ब्रम्ह नाद सा भान  करें !
इसी एक शब्द के बल पर
शबरी के घर राम गये
इसी शब्द ओज के बल पर
हनुमत परम प्रिय भगत बने !
ये शब्द गर ना होता तो
ना राधे का आदर होता
श्याम से पहले राधे रख कर
कोई ..राधेश्याम नहीं कहता !
पर .....
नाजुक है तनि कोमल गात है
नैनो की कोर से चोट लगे
लेशमात्र  भी संशय का विष
मृत प्राय कर नष्ट करें !
शब्द विश्वास सदा चाहता
सिक्त भाव मन पूर्ण समर्पण
नैन  मूँद कर चलो साथ में
जैसे नर और नारायण !

डा इन्दिरा गुप्ता " यथार्थ "  ✍


Comments

  1. वाह बहुत सुन्दर!
    भली कही विश्वास की बात
    बिन विश्वास जीने की रहती नही आस।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सत्य कहा मीता वीं विश्वास कहाँ है आस !
      अति आभार

      Delete
  2. अद्भुत सुंदर रचना वाह

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...