Skip to main content

एकाकी पथ

एकाकी पथ ...

यायावर
एकाकी पथ में
सूनी सी बिन
हलचल में
खामोशी की
मूक फिजा में
तन्हा तन्हा चलने में !
कदम उलझते
आपस में ही
लगता कुछ
बातैं करते
एक बोले
उससे पहले ही
दूजा कुछ आगे बढ़ले  !
साथ साथ 
भासित से होते
पर साथ नहीं
समझ  आता
तू चल में आया
जैसा नाता
बड़ा विचित्र सा भरमाता !
सदा  साथ
रहते है फिर भी
भटके से
यायावर है
यही हो गया
अपने पन में
तन साथ मन गायब है !
साथ साथ
रहने का भ्रम है
साथी से
जज्बात नहीं
उलझा सा सब
अनसुलझा है
केवल चलने की बात रही !
साफ नही
पहचान किसी की
धुंधली सी
आकृति लगे
अंजाने
धुंध के पीछे
धुंधले से एहसास रहे !

डा इन्दिरा ✍

Comments

  1. वाह !!
    तन साथ मन गायब है ....

    ReplyDelete
  2. वाह दीदी जी बेहद गहरी अभिव्यक्ती 👌
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...