Skip to main content

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी ✊
धार क्षेत्र की क्राँति की सूत्र धार !

क्रमशः
11
अंग्रेजों ने चाल चली
अवयस्क आनंद राव को मान्यता दी
सोचा एहसान तले दबेगी  रानी
विद्रोह नहीं कर पायेगी !
12
पर रानी ने अमझेरा राज्य की
सेना को साथ मिलाया
सरदार पुर पर किया आक्रमण
अंग्रेजों को मार भगाया !
13
भीम राव रानी के  बड़े भाई 
क्रांति वीर स्वाभिमानी
साथ सदा रानी का देते
क्रांति की मशाल सदा थामी !
14
31 अगस्त क्रांति कारियों को
सुद्र्ड किला सुपुर्द किया
रानी द्रौपदी ने  पूर्ण समर्पित 
क्रांति कारियों का साथ दिया !
15
अंग्रेज कर्नल भड़क गये
रानी की मन मनानी से
वो रानी की बात मानते पर
रानी डरती नहीं थी उनसे !
16.
फिर भी उनको भय था भारी
रानी बड़ी साहसी है
मध्य भारत मैं क्रांति भाव की
वो ही प्रसार अधिकारी थे !
17
रानी  की क्रांति प्रेरणा पाकर
मध्य काल मैं धार मैं विद्रोह हुआ
जिसका डर था अंग्रेजों को
वही  कार्य समपन्न हुआ !
18
नाना साहब भी आस पास
रानी को समर्थन देते थे
द्रौपदी के शौर्य की सदा
भूरि प्रशंसा करते थे !
19 
नेता गुलफाम बादशाह खांन
सआदत खांन , स्वयं रानी
अँँग्रेजो की डाक लूटकर
घरों ने आलगा देते !
20
22अक्टूबर सन 1857 मैं
धार किले को जा घेरा !
30 फीट ऊंची किला
लाल पत्थर का बना हुआ !
21.
24  से 30 अक्टूबर तक
जम कर संघर्ष चला भार
किले मैं दरार पद गई
अंग्रेज सेना घुस गई सारी !
22
नहीं पकड़ पाई रानी को
किले को फ़िर ध्वस्त किया .
राम चंद्र को दीवान बना
राज्य अपने आधीन की !
23
कर्नल ड्युलेक बड़ा क्रोधि था
रानी से भयानक चिढ़ता था
एक आँख ना भांति रानी
मन ही मन उससे जलता था !
24
पर हाथ ना आया कोई भी
सब गुप्त द्वार से निकल गये
खाली किला मिला कर्नल को
सर धुनता अफसोस करें !
25
इस तरह रानी ने धार क्षेत्र मैं
भारी धूम मचाई थी
अंग्रेजों के नाक मैं दम था !
नारी थी या चिंगारी थी !
26
जीवन पर्यंत विद्रोह किया
अंग्रेजों की हुकूमत का
क्रांति की ज्वाला धार  क्षेत्र में
रानी के नाम रही सदा !
27
उनके जीवन और मृत्य के बारे मैं
अधिक नहीं जानकारी है
ऐसे वीर कहाँ मरते है
आज भी याद वो नारी है !

डा इन्दिरा  ✍



















!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...