Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

विरहन का संताप

बिरहन का संताप .... पावस ऋतु का आगमन बिरहन का संताप नित करें शृंगार बावरी साँझ गये बेकार ! साँझ  गये बेकार जतन से सज धज बैठी आये ना सखी कन्त और ना पाती भेजी ! टूक टूक हिय है गयो चुभन...

वीर बहुटी रानी जवाहर बाई

वीर बहुटी रानी जवाहर बाई .. सतीत्व की रक्षा और देश भक्ति की अद्भुत मिसाल वीरांगना जवाहर बाई मेवाड के महाराणा संग्राम सिंह के विलासी और एक अयोग्य शासक राजकुमार विक्रमादित्...

बदरा भये सुरँगी

बदरा भये सुरँगी .... गरज लरज ये कौन आ रहा कौन आवन की बजे दुंदुभी भगदड़ सी मच रही नभ माही जल भर बदरा भये सुरँगी ! पुरवाई भी छेड़न लागी पात पात से खेलन लागी पुहुप बिहँस करें सब बतिया कौ...

वर्षा काल

वर्षा काल ... अंगड़ाई ली मेघ ने अम्बर हुआ गुलाल इंद्र धनुष पर बैठ कर आया वर्षा काल ! आया वर्षा काल दादुर जी  वक्ता है गये गाये मोर पपीहरा सगरे कवि गण बन गये ! भँवर कहाँ पीछे रहे वाक...

मौन शोध

मौन शोध .... मौन तोड़ क्यूँ बात करें पुनि घात और प्रतिघात करें बेहतर थोड़ा सा चुप रह कर मन से मन की बात करें ! चिंतन और मनन की संतति मौन सुपुत्र सा ही साजे रार प्रतिकार उसे नहीं भाता ...

घिर आई बदरिया

घिर आई बदरिया ...🌱🌿 आज सखी घिर आई बदरिया पावस ऋतु  हरखे पुरवय्या पात पात हरियायेंगे ऐसे प्रिय आवन ज्यू मिले खबरिया ! आज सखी ............🐝 गौरैय्या चहुँ फुदकन लागी गाये मोर बौरायौ पपिह...

अहसास

अहसास ...💦 रेत का जर्रा हूँ कुछ नमी लिये हुए मुट्ठी में भींचे हूँ कुछ अश्क सूखे हुए ! मारिचिका सा लुभाता कहीं दूर कोई ख्याल सूखे लबों पे प्यास की हसरत लिये हुए ! डा इन्दिरा  ✍

वीर बहुटी रानी जिंद कौर

वीर बहुटी ..रानी जिंद कौर उर्फ जिंदा रानी .. क्रमशः 26 विदेश मैं दिलीप सिंह के सर जॉन बडे सहायक थे उनसे मदद मिली दिलीप को माँ को लेने नेपाल गये ! 27 पर हाय विडम्बना देखो विधि की रानी ...

वीर बहुटी .रानी जिंद कौर

वीर बहुटी रानी जिंद कौर उर्फ जिंदा रानी ..🙏 पंजाब के राजा  रणजीत  सिंह की 20 रानियां थी  राजा की सबसे छोटी रानी थी जिंद कौर अद्भुत किरदार रहा उसका ! उसके अदम्य साहस की वजह से लोग ...

वीर बहुटी .रानी जिंद कौर

वीर बहुटी रानी जिंद कौर उर्फ जिंदा रानी ..🙏 पंजाब के राजा  रणजीत  सिंह की 20 रानियां थी  राजा की सबसे छोटी रानी थी जिंद कौर अद्भुत किरदार रहा उसका ! उसके अदम्य साहस की वजह से लोग ...