Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

विस्मय

विस्मय ...... विस्मय होता बादल मिलने रोज धरा पर धुंध बदल के क्यो आते नन्ही नन्ही बूंदो की पायल लाकर के पहना जाते ! कैसे यामिनी आँचल ओढ़े साथ जुगनुओं को लाती चमक दमक कर इत उत उड़ते लगते सारे बराती ! सूर्य किरण के इंतजार में,  क्यो भंवरा जागे सारी रात बन्द कमल कोमल पंखुरी, क्यो भेद नही पा लेता त्राण ! विस्मय होता एक बीज में वट विशाल कहाँ  छुपा होता नारियल का बन्द पिटारा, क्यू कैसे जल से भर जाता  ! विस्मय होता देख चमन को पत्ते पत्ते डारी डारी शबनम के मोती बिखरे है ,या अश्क भरे क्यारी क्यारी ! नित्य सुबह अरुणोदय होता संग में उषा रतनारी कौन जगाता इनको भोर में विस्मय है देखो भारी ! स्वयं "यथार्थ " विस्मित हुआ, विस्मित हो जाता  मन विस्मय सा ही सृजनकार है विस्मित ही सृजन का ढंग ! डॉ .इन्दिरा गुप्ता "यथार्थ "