विस्मय ......
विस्मय होता
बादल मिलने रोज धरा पर धुंध बदल के क्यो आते
नन्ही नन्ही बूंदो की पायल लाकर के पहना जाते !
कैसे यामिनी आँचल ओढ़े साथ जुगनुओं को लाती
चमक दमक कर इत उत उड़ते लगते सारे बराती !
सूर्य किरण के इंतजार में, क्यो भंवरा जागे सारी रात
बन्द कमल कोमल पंखुरी, क्यो भेद नही पा लेता त्राण !
विस्मय होता एक बीज में वट विशाल कहाँ छुपा होता
नारियल का बन्द पिटारा, क्यू कैसे जल से भर जाता !
विस्मय होता देख चमन को पत्ते पत्ते डारी डारी
शबनम के मोती बिखरे है ,या अश्क भरे क्यारी क्यारी !
नित्य सुबह अरुणोदय होता संग में उषा रतनारी
कौन जगाता इनको भोर में विस्मय है देखो भारी !
स्वयं "यथार्थ " विस्मित हुआ, विस्मित हो जाता मन विस्मय सा ही सृजनकार है विस्मित ही सृजन का ढंग !
डॉ .इन्दिरा गुप्ता "यथार्थ "
बहुत ही सुंदर रचना सखी इन्दिरा जी ...बहुत बहुत बधाई शानदार सृजन की
ReplyDelete