Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

एहसास जुदा जुदा

एहसास जुदा जुदा .. आसमां खाली सा है सितारे बात करते है चाँदनी की दहलीज पर क्या आज चाँद उतरा है ! खुदा बनना आसन नहीं यारो तराशे जाने का दर्द सहना पड़ता है ! दिलों दिमाग की यारों हो...

क्षणिकाएँ

क्षणिकाएँ ...         .. 🌺 खामोशी में गूंजते लिखे हुए जज्बात पन्ने पन्ने घूमते जुगनू से सम्वाद ! 🌺 सूखे फूल खुली डायरी जले शमा जब  सारी रात सोई यादै जग जाती है कौन सुलाये  उनको ज...

चेतावनी

चेतावनी ... तुम कर रहे हो मानवता का अपमान शायद क्षमा कर दिये जाओ पर ...... उस कोख का अपमान जिससे जन्मती है मानवता स्त्रीत्व का इतना निर्घण अपमान कभी क्षम्य ना होंगे तुम ना तुम से उ...

बुदबुदा

बुदबुदा ... में ( नारी ) बुदबुदा नहीं हकीकत हूँ ! ख्वाहिश नहीं मुकम्मल हूँ ! विशाल आसमां एक व्यक्ति एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व हूँ ! पूर्ण अस्तित्व सम्वेदना मानवता और आस्था हूँ ! ...

राखी

राखी .. रा +खी = राखिये शगुन भरा राखिये अनुपम भाई बहन सम्बन्ध ! नेह बंध जो मिला हमें एक कोख एक जन्म ! ऐसा बंधन जो चलता है बिन सोचे जीवन पर्यंत ! दूर पास कोई अर्थ नहीं ये रिश्ता चाक च...

बेजान मृग नयनी आंखों को समर्पित

बेजान मृग नयनी आंखों को समर्पित ..🙏🌺 शब्द मौन है आँख नम है लफ्ज नहीं कुछ लिख पाऊ ! मन की पीड़ा आप समझ लो बस बूँद बूँद बहती जाऊ ! जा तन लागे वा तन जाने या जाने माँ की जाई ! पीर उठी हिय च...

आँखें

आँखें ..👀 एक गजब की बात सुनो इस जग  की रीत बताये आँख के अंधे नाम नयन सुख क्या क्या गुण गिनवाये ! पल में तोला पल में माशा दादुर सी कूद लगाये बैठ हिंडोला दूर देश की सैर खूब करि आये ! ...

ज़रा अवस्था

ज़रा अवस्था ... ज़रा अवस्था परम पवित्र सी ढेरों अनुभव भरी हुई ज्ञान भरी स्वर्ण गगरिया पर ठोकर मैं धरी भई ! जरा ध्यान से निरखो इसको ये सिर्फ तुम्हारा सुख चाहे चौबीस घंटों में से क...

मानव भया चौपाया

मानव भया चौपाया ... मानव बना चौपाया भाई मानव बना चौपाया दोपयौ की सभ्य संस्कृति सब कुछ है बिसराया ! भाई मानव बना ...... दो पायों सी कहा श्रेष्ठता दिखती अब तो  केवल कटुता शब्दों मैं ज...

में में

में में ... चीत्कार मूक प्राणियों का गूंज रहा नभ हो के आर्त कैसे हो फिर गुंजित मुबारकबाद का ये निनाद ! दलदल पर महल नहीं चिनते ना कोहरे से तस्वीर बने आघात दिये ना पूजन हो ना शंख स...

अहसास

अहसास .. कुछ होश कुछ मदहोशी कुछ अनछुए अहसास पलकों में उतर आये कुछ अनदेखे ख्वाब ! अरमान भी तुम ख्वाहिश भी तुम तुम धड़कन तुम्हीं करार नया रंग है नई अदा है नई शोखी नया अंदाज ! तेरी य...

वीर बहुटी वीरांगना रानी गाईदिनल्यू

वीर बहुटी वीरांगना गाईदिनल्यू ..✊ रानी गाईदिनल्यू का जन्म 26 जनवरी 1915  को मणिपुर के तमेइँगलोंग जिले के तौसेस उपखण्ड के लोँग्काओ गाँव  में हुआ था ! अपने माता पिता की 8 संतानों में...

ज्वाला

ज्वाला ..🌋 रोशनाई से बहुत लिख लिया अब अग्नि से लिखती हूँ जलती ज्वाला से भाव जगा दूँ सोये अल्फाज टोकती हूँ ! बूँद बूँद बहे जो लावा ज्वाला मुखी बन जायेगा विस्फोट बन यही एक दिन म...

जागो भारत भारती

जागो भारत भारती ✊ ध ध धधक उठो भ भ भभक उठो द द  दहक उठो प्र प्र प्रवाल हो उठो माँ पुकारती जागो भारत भारती ..... समूल नष्ट भ्रष्ट हो झूट कपट कष्ट हो द्वार द्वार गली गली अब ना अत्याचार ...

वृद्धावस्था

वृद्धावस्था ..✌ समर्थ हो असमर्थ नहीं हो क्या हुआ जो उम्र बढी जरा झांक कर अंदर देखो दृढ़ता अब तक छलक रही ! में अशक्त हूँ क्यों कहना क्यों असमर्थ हूँ सोच रहे क्यों सहारा मांग रहे ...

मित्र

मित्र ... मित्र शब्द नहीं एक भाव है सतत प्रवाहित सो  हुई जाय जाके हिय में जाय बस गयो वो समपूरन सो हुई जाय ! मित्र एक गणितज्ञ हो सुख जोड़े दुख घटाय गलती हो तो हाथ पकड़ कर हक से रोके आय ! ...

वीर बहुटी वीरांगना जैतपुर की रानी

वीर बहुटी वीरांगना जैतपुर की रानी ...✊ ईस्ट इंडिया कम्पनी विस्तार वादी नीति का पालन कर रही थी ! लार्ड क्लाइव ने भारत में ब्रितानी राज्य की स्थापना की जिसे लॉर्ड कार्न विलिस औ...