Skip to main content

चितचोर

चितचोर 💕

राधे जी के महल मैं
पहरों दियो लगाय
कोई पुरुष अंदर नहीं आवे
मुनादी करादी जाय !
भारी असमंजस पड गये कान्हा
हाय रे दय्या कैसे होगी
राधे बिन मोहे कल ना परत है
बिन देखे कैसे अब होगी !
फिर जुगत लगाई कान्हा ने
नाचन वारी को स्वांग  धरो
नख से शिख तक शृंगार करो
रति रूप सुन्दरी पड  गयो फीको !
सावरी  नार रूप पर दमके
पायल झांझर चलते बाजे
हाथ मैं खनके कंगना चूड़ियाँ
जब  लचक अचक कर चाल चलें !
नैनन में कजरा तीखौ सौ
सीधों दिल पर बार करें
तन पीताम्बर पीली साड़ी
स्वर्ण छटा अविराम सजे !
कान्हा पहुंचे राधे के घर
राधे बैठी कछु मुरझाई
नैन झुकाये इकली बैठी
सखियन के ढिग भी  ना आई !
कान्हा छम  से कूद पड़े
और नाचन की छवि दिखलाई
अचकचाय  राधे भी देखी
मन मैं भई  कछु खट्काई !
ये कौन है नाचन वारी
आज तलक तो ना देखी
जानी पहचानी सूरत लागे
मन हरखे याको मुख वेखी !
नैन से नैन मिले जब ही
राधे चकित भई भारी
कान्हा कैसे आय गये इत
बाहर इतनी पहरेदारी !
कान्हा कछु कछु नाच दिखावे
कंगना खनकावे दय्या री
हिये सजी बन माल देख के
पहचानी राधे  गिरधारी !
जुड़ी प्रीत की डोर इस तरह
टूटे से ना टूटे यारी
एक दूजे के लिये बने है
राधे -   श्याम नहीं
हम राधेश्याम है प्यारी !

डा इन्दिरा  ✍




Comments

  1. रे नटनागर कैसो ही तूं रूप रचा
    राधा के नयनो से कभी ना बचा
    अंखियन नही हिये विराजो श्याम
    इत रहो या रहो किसी और धाम
    दूजे ना पहचाने तूझे ये बात मै मानु
    मेरे अंतर नयनो मे तूं चमके ज्यों भानु ।
    सरस श्रृंगार रचना।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर मन भावन रचना ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...