Skip to main content

वीर बहुटी वीरांगना ईश्वरी कुमारी

वीर बहुटी वीरांगना ईश्वरी कुमारी
( अवध की रानी लक्ष्मी बाई )

क्रमशः
16
हजरत महल और बिरदिस सौपौ
हमको तुमसे कोई उज्र नहीं
निर्भय होकर राज करो
या लड़ने हो जाओ खड़ी !
17
सुन ईश्वरी धधक उठी
अपनी तोहीन लगी भारी
बाला राव संग सेना लेकर
गोरों को रोकने निकल पड़ी !
18
भली भांति जानती थी रानी
उसके मुट्ठी भर  ही सैनिक है
शत्रु बहूसंख्यक है बड़े भारी
पर सेनानी क्यूँ कब डरते है !
19
दूध मुहे बालक को अपने
पीठ पे कस कर बांध लिया
झांसी की रानी लगती थी
लो ईश्वरी बन के चली बला !
20
करी प्रतिज्ञा शरणागत जब तक
सही सलामत नहीं निकल जाते
अचरागढ़ क्या तुलसीपुर में
दुश्मन कदम ना धर पाते !
21
बेहद विषम मुकाबला था
रानी पर एक एक पल भारी
और फिरंगी बन के काल
रानी को निगलने की तय्यारी !
22
तभी संदेशा मिला रानी को
मेहमान सुरक्षित निकल गये
श्वास में श्वास भरी रानी ने
बस दिये  कौल की लाज रहे !
23
अब  अचानक रानी ने
अपना अलग पैंतरा बदला
धरती को अंतिम प्रणाम कर
कदम जरा पीछे रख्खा !
24
धरती को प्रणाम किया
और नन्हे कँवर को पुचकारा
वो भी मुल्क रहा था नटखट
उसमें थी वही रक्त धारा !
25
फिर ऐड लगाई घोड़े को
वो भी तो सरपट भाग लिया
दाग देह खुर की घाटियों में
समा गई वो वीर बाला !
26
दाग देन की घनी घाटियाँ
विद्रोहियों का सुरक्षित गढ़ थी
बागियों का अभयारण्य थी
मलेरिया होने का खतरा भी थी !
27
इस डर से अंग्रेज कभी
दाग देह घाटी नहीं जाते थे
क्रांति कारी बड़े आराम से
वहाँ शरण पा जाते थे !
28
इसके आगे क्या कहे कलम
रानी का पता नहीं चलता
नेपाल देश देहांत हुआ
सच है या कोई अफवाह !
29
पर निसंदेह ईश्वरी रानी में
उत्साह .शौर्य और दमखम था
नारी क्या अखण्ड ज्वाल थी
डरता फिरंगियों का मन था !
30
अंत समय तक पकड़ ना पाये
रानी ईश्वरी कुमारी को
अंग्रेज हाथ मलते रह गये
जीत ना पाये सुभट नारी को !
31
क्या कहे ऐसी वीरांगना को
सिर्फ 25 सावन देखे थे
वैधव्य सहा संग नन्हा बालक
पर तेवर वीरों जैसे थे !
32
ऐसे जियाले मरा नहीं करते
नाहक लोग सोचते है
अमरत्व भाव जनमते है
सदा वीर बहुटी कहलाते है !

शत शत नमन 🙏

डा इन्दिरा  ✍


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...