Skip to main content

पुत्र गर्विता माँ

पुत्र गर्विता माँ 💕

मेरे मन की शर शय्या पर
भीष्म प्रतिज्ञा जैसा तू
यक्ष प्रश्न सब हल कर रहा
धर्म युधिष्ठर जैसा तू !
मेरे स्वपन गंग  को तू  ही
खींच धरा पर ले आया
अतृप्त मातृ मन को तूने
अमि कलश घट पिलवाया !
घूंट घूंट तृप्ति की मेरी
तुझसे ही बस शाँत हुई
आत्म तुष्टि सी में निमग्न सी
परिभाषित सी मात हुई !
हर जन्म तू मेरा अंश हो
तू ही उर्वर बीज बने
तुझको ही कोख उपजाऊ
तुझमें मेरा सर्वस्व ढले !

डा इन्दिरा  ✍

(अपने पुत्र मनु को समर्पित )

Comments

  1. स्वयं के अंगजात को संसार की सबसे सुंदर रचना देखती है माँ और सबसे उत्कृष्ट स्थान पर देखना चाहती है और जब तक मां की छत्रछाया मे होता बच्चा, मां भरसक प्रयत्न करती है कि उसे हर संकट से बचाये हर सुख दे और अपना पुरा वात्सल्य लुटा देती है।
    मीता बहुत भाव पूर्ण रचना।
    आपका गर्वित भाल सदा ऊंचा रहे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. माँ पुनि पुनि भर गई मोद हृदय ना समाय ...मात बल्लय्या सा हुआ मीता आपका भाव !
      नमन

      Delete
  2. वातसल्य भाव से परिपूर्ण माँ की गर्वित भरी रचना..
    बहुत बढियां..।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया पम्मी जी ...इन्दिरा तो केवल सम्बोधन है हर माता का ये ये दिवा स्वप्न है ! मन बीती नहीं जग बीती कहती हर मय्या का सुत नंदन हें !

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...