Skip to main content

अबला / उर्वरा

अबला / उर्वरा

हुंकार उठी सिंहनी
अब दुर्गा अवतारी है
कितने भी भैरव आ जाये
एक अकेली भारी है !
रणचण्डी जब जाग्रत होती
खण्डन हो या मण्डन हो
खर खप्पर भरे रक्त से
अरि मुन्डो का छेदन हो !
हट्ट हट्ट सुभट्ट भट भट
चिंगारी सी धधके जाये
अबला कहने वाले नर
वीभत्स रूप से थर्राये !
सौम्य रूप स्वीकर करो
या रौद्र रूप को सहन करो
नाहक गाल बजाने वालों
अपना अंतस तैय्यार करो !
विनाशकारिणि भयहारिणि
अब जाग उठी समय भापो
अंकुश स्व स्वभाव पर रख लो
समय रहते तुम जागो !
युग बदला अब तुम भी बदलो
खुले दिल स्वीकार करो
अबला नहीं उर्वरा है ये
जननी है कुछ मान करो !

डा इन्दिरा .✍
स्व रचित
21.12 .2017

Comments

  1. नारी का ये दुर्गा रूप हूंकार भरता चेतावनी देता
    ओजपूर्ण रचना ।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर रचना.....👌👌👌 निशब्द

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...