Skip to main content

धरती पुत्र

धरती पुत्र....

धरती पुत्र कहते है मुझको
पर मेरी कोई धरा नही
माता का अहसास तो है पर
माता मेरे पास नही ॥

मेंं अति निर्धन गरीब  पुत्र हूँ
नही पास है धन मेरे
पुत्र अमीर जो रहे हवेली
माता गिरवी वो रखते !

एक तो निर्धन उस पर रूठे है घन
नही बरसते मेरे हित मेंं
वक़्त बेवक्त बरस जाते है
मुझ निर्बल के जीवन मेंं !

मन पीड़ा अविराम बह रही
सहन नही जब कर पाता
भूख पेट की,  चटख गले की
जब कुछ सहा नही जाता !

आत्मघात करता हूँ तब मेंं
जब पीड़ा से भर जाता हूँ
नही राह दिखती है कोई
तब मृत्यु की राह पकड़ता हूँ !

क्षमा , क्षमा हे मात क्षमा कर
भाग्य हीन है पुत्र तेरा
धरती पुत्र कहाता हूँ मेँ
पर रहा अभागा सुत तेरा ॥

डॉ इन्दिरा गुप्ता  

Comments

Popular posts from this blog

वीरांगना सूजा कँवर राजपुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई

वीर बहुटी वीरांगना सूजा कँवर राज पुरोहित मारवाड़ की लक्ष्मी बाई ..✊ सन 1857 ----1902  काल जीवन पथ था सूजा कँवर  राज पुरोहित का ! मारवाड़ की ऐसी वीरांगना जिसने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्र...

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे

वीर बहुटी जालौर की वीरांगना हीरा दे सम्वत 1363(सन 1311) मंगल वार  वैशाख सुदी 5 को दहिया हीरा दे का पति जालौर दुर्ग के गुप्त भेद अल्लाउद्दीन खिलजी को बताने के पारितोषिक  स्वरूप मिले ...

वीरांगना रानी द्रौपदी

वीरांगना रानी द्रौपदी धार क्षेत्र क्राँति की सूत्रधार .! रानी द्रौपदी निसंदेह ही एक प्रसिद्ध वीरांगना हुई है जिनके बारे मैं लोगों को बहुत कम जानकारी है ! छोटी से रियासत की ...